ग्रीन बेल्ट जमीन पर उद्योगपति ने अवैध रूप से बाउंड्रीवॉल बनाकर किया कब्जा, जनसुनवाई में की शिकायत
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/01/0010.jpg)
देवास। औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायतें मिल रही है। ये वही लोग हैं जो गरीबों को रोजगार देने की बजाय दो वक्त की रोजी रोटी छीनने का प्रयास में लगे हुए है। उद्योगपति द्वारा ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत लिए नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोग मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु आवेदन सौंपा।
शिकायत में श्री ठाकुर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र क्रं. 1 के अंतर्गत शांति नगर स्थित नूतन सिंटेक्स के संचालक अशोक खंडेलिया ने उनकी कंपनी से लगी हुई उद्योग विभाग की जमीन को अधिग्रहण करने की कोशिश कर जमीन को बाउंड्री वॉल बनाने कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत में पूर्व में भी कलेक्टर से की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी होने के कारण जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व जिला उद्योग केन्द्र भी कार्यवाही करने के बच रहा है। आवेदन के दौरान उपस्थित सुनील सिंह ठाकुर, हटेसिंह दरबार, पीयूष जोशी, गजेंद्र तिवारी, जयसिंह, मुकेश वर्मा आदि ने आवेदन देकर मांग की है कि नक्शे के आधार पर शीघ्र ही ग्रीन बैल्ट की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराई जाए।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/01/0012-1024x461.jpg)