आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री गुप्ता ने सेवानिवृत्त वाहन चालक अशोक सोनी का सम्मान कर पीपीओ किया भेंट

देवास। माह अगस्त से नवम्बर 2024 तक शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए समस्त अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मान समारोह जिला कलेक्ट्रेट में 10 दिसम्बर को आयोजित किया गया। समारोह में शासकीय वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सोनी को जिला कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने शाल-श्रीफल एवं पीपीओ भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही आगामी जीवन की मंगल कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पेंशन अधिकारी निरूपमा पालीवाल ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के कुछ दिनों बाद ही पीपीओ भेंटकर अपने कुशल कार्य का परिचय दिया। इस अवसर पर पेंशनर्स संघ के  जिलाध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी, सहायक पेंशन अधिकारी द्वय योगेश पालीवाल, मदनमोहन विश्वकर्मा, बीईओ कार्यालय से सुनीता मालवीय, हेमंत मीणा सहित बडी संख्या में शासकीय सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त मधुबाला शर्मा जो कि विकलांग होने के कारण कार्यक्रम स्थल पर नही आ सकी। उन्हें पेंशन अधिकारी निरुपमा पालीवाल ने कलेक्ट्रेट से बाहर आकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...