आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

ग्वालियर कोर्ट परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना को लेकर देवास में संविधान सत्याग्रह संगोष्ठी आयोजित कांग्रेस नेताओं ने भाजपा समर्थित वकीलों पर लगाया आरोप, कहा- नहीं सहेंगे अंबेडकर जी का अपमान

देवास। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संविधान सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत देवास शहर के वार्ड क्रमांक 14 बीराखेड़ी स्थित अनुसूचित जाति बस्ती में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्वालियर कोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने से संबंधित विवाद को लेकर किया गया, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने भाजपा समर्थित वकीलों पर आरोप लगाए कि वे प्रतिमा लगने में बाधा डाल रहे हैं।
कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने किया संबोधित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी श्री संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देश में आज तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी, लेकिन भारत में कांग्रेस ने महिला प्रधानमंत्री और महिला राष्ट्रपति बनाकर इतिहास रचा है। उन्होंने ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा लगाए जाने में हो रही बाधा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की।
सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा समर्थित वकीलों पर लगाया गंभीर आरोप
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कोर्ट परिसर में न्यायाधीश ने स्पष्ट आदेश दिया है कि बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाए। इसके लिए पेडेस्टल का निर्माण भी कर दिया गया, लेकिन कुछ भाजपा समर्थित वकीलों ने इसका विरोध किया और कांग्रेस समर्थित वकीलों के साथ मारपीट भी की। उन्होंने कहा, भाजपा हम दलितों को दोयम नहीं, बल्कि तीसरे दर्जे का नागरिक समझती है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस 25 जून को ग्वालियर में धरना दे रही है।
सांसद मुरारी लाल मीणा ने उठाए न्यायिक आदेश के सम्मान का सवाल
राजस्थान के सांसद मुरारी लाल मीणा ने संगोष्ठी में कहा कि बाबा साहब ने संविधान दिया और जीवनभर दबे-कुचले वर्ग के लिए संघर्ष किया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब न्यायाधीश ने कोर्ट परिसर में प्रतिमा लगाने का आदेश दिया है, तो भाजपा समर्थित वकील कौन होते हैं उसका विरोध करने वाले…? उन्होंने स्पष्ट मांग की कि प्रतिमा कोर्ट परिसर में ही स्थापित की जाए।
कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता से रखी मांग
संगोष्ठी को पर्यवेक्षक अजीत सिंह, राजकुमारी रघुवंशी, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, अशोक पटेल ने भी संबोधित किया और कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को शीघ्र स्थापित किया जाए। सभी ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगी।
वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने किया स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश दांगी ने सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...