केंद्रीय बजट 2025 में बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई के खिलाफ एल.आई.सी. यूनियन ने किया प्रदर्शन

देवास। सरकार द्वारा केंद्रीय बजट 2025 में बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई करने की नीति बनाई है। इस नीति के खिलाफ इंश्योरेंस एम्प्लॉय यूनियन ने देवास स्थित एल आई सी शाखा पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। इंदौर डिविजन इंश्योरेंस पेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि एल आई सी की स्थापना के समय से ही कर्मचारियों की अथक मेहनत के जरिए एल आई सी आज इस मुकाम तक पहुंची है कि वह देश की नम्बर एक बीमा कंपनी है। सरकार द्वारा पूंजीपतियों के हित में लगातार एल आई. सी.में निजी निवेश के लिए प्रयास किए जा रहे थे और अब केंद्रीय बजट में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की मंजूरी दी है जो कि निजीकरण को बढ़ावा देगी हम शुरुआत से ही एल आई सी के निजीकरण के खिलाफ संघर्षरत थे और आगे भी संघर्ष को जारी रखेंगे। इंदौर डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लॉय यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष कॉ मोरसिंह राजपूत ने कहा कि सरकार का यह कदम बीमाधारकों, कर्मचारियों व आम जनता के साथ विश्वासघात है एल आई सी के निजीकरण से सरकारी कर्मचारियों की नौकरी भी संकट में आ जाएगी, तथा निजीकरण से करोड़ों बीमा धारकों का भी हित प्रभावित होगा। सार्वजनिक उपकरणों के निजीकरण की नीति कर्मचारियों, बीमाधारकों सहित देश की आम जनता के हित में नहीं है इसलिए निजीकरण को रोकने के लिए बीमाधारकों, कर्मचारियों व आम जनता को एक साथ मिलकर संघर्ष करना होगा। अभी सरकार बीमा क्षेत्र में पूरी तरह से निजीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संसद में इंश्योरेंस लॉ अमेंडमेंट बिल पेश करने वाली है अगर वो बिल पेश होता है तो उसके खिलाफ पूरे देश भर में आंदोलन किया जाएगा व देश भर में सभी एल आई सी कार्यालय में एक घंटे की हड़ताल की जाएगी। श्रमिक संगठन ए आई यू टी यू सी के जिला सचिव राजुल श्रीवास्तव ने एल आई सी के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन को समर्थन देते कहा कि केंदीय बजट में। बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई बीमा क्षेत्र मेंअधिक निजीकरण की ओर झुकाव वर्तमान बजट का मुख्य पहलू है, जिसका अर्थ है सरकारी बुनियादी ढांचे को निजी हाथों में सौंपना हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। प्रदर्शन में सुभाष चौधरी, श्रीमती प्रतिमा शर्मा, अश्विनी झरबड़े, सुनील पाल, अमित सांगते, आयुष्मान तीखीत शामिल रहे। आभार एल आई सी यूनियन के सचिव करण पिसे ने व्यक्त किया। जोशीले नारे के साथ प्रदर्शन समाप्त हुआ।
