आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु सीधी भर्ती की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

देवास। मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने प्रदेश आव्हान पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सीधी भर्ती आउटसोर्स के पद पर किये जाने के विरोध/पुनर्विचार करने की मांग के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव के नाम कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे को जिलाध्यक्ष जगदीश तंवर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। श्री तंवर ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती से की जावे। आउटसोर्स के रूप में भर्ती न की जावे। वर्तमान में आउटसोर्स कर्मचारी निजी एजेंसी के माध्यम से कार्य कर रहे है, शासकीय एजेन्सी का निर्माण कर वेतन व्यवस्था बनाई जावे। वर्तमान में विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाईकर्मी, दैनिक वेतन भोगी एवं अंशकालीन कर्मचारी से चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद भर जावे आदि। इस दौरान वरिष्ठ कर्मचारी नेता रामस्वरूप कहार, मुकेश चौधरी, लघुवेतन सचिव कमलेश बरेठा, राजेश चौहान, संतोष नागर, राजेन्द्र पुजारी, अंतिम घाडग़े, सुरेश अलावा, राजाराम मालवीय आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...