देवास। देवास की साहित्यिक संस्था बज्में फनकार और दूरदर्शन मध्य प्रदेश के मेलजोल से हुए सुबई मुशायरा में प्रदेश भर के शायरों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए और खूब वह-वही बटोरी, साथ ही उज्जैन के अदब नवाज शकील पटवारी का चांदी का मुकुट पहनकर सम्मान भी किया गया। बज्म की जानिब से आयोजित इस मुशायरा में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वाले और मेहमाने खुसुसी के तौर पर दूरदर्शन केंद्र भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख जयंत श्रीवास्तव मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत शादाब अशरफी के नाते पाक के अशआर से हुई। उसके बाद मकाघ्मी शायरों साहिल शेख, डॉ शरीफ जमाल, मकसूद शाह, जयप्रकाश जय, सलाउद्दीन सलीस, आरिफ वारसी इस्माईल नजर ने मोर्चा संभाला और एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए और सब का दिल जीत लिया। भारी बारिश के चलते कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों के देर से पहुंचने के कारण सम्मान समारोह को कुछ देर के लिए रोका गया था मगर उनके आते ही उज्जैन से तशरीफ लाए मशहूर अदब नवाज शकील पटवारी का बज्म और अंसार अहमद की तरफ से चांदी का मुकुट, हाथ घड़ी, कपड़े और प्रशस्ति पत्र देकर जोरदार सम्मान किया गया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मतीन अहमद शेख, अफजल खान, विजय पंडित, पार्षद आबिद खान, बाली घोसी, शब्बीर अहमद मंसूरी, डॉ हन्नान फारुकी, डॉ रईस कुरैशी, लियाकत हुसैन मिलन, जमील शेख एवं कई अन्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का दूसरा दौर सम्मान समारोह के बाद फिर शुरू हुआ। पान बिहार से तशरीफ लाए रईस खान पान बिहारी, हरदा की ज्योति जलज, धार की अनीता मुकाती, भोपाल की नम्रता श्रीवास्तव, उज्जैन के शाहनवाज असीम और भोपाल दूरदर्शन के एंकर एवं शायर फरमान जियाई ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए। सबसे आखिर में दिल्ली से तशरीफ लाए आलमी शायर आदिल रशीद ने स्टेज को संभाला और सब की दादो के हवाले अपने शेर करते हुए एक से बढ़कर एक कलाम पेश किया। भरपूर बारिश के बावजूद भी कार्यक्रम हाल खचाखच भरा रहा और लोगों ने पूरे कार्यक्रम के समय बेहतरीन शायरी का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन केंद्र के एंकर और शायर फरमान जियाई ने किया और अंत में सभी अतिथियों का आभार बज्मे फनकार की जानिब से शायर इस्माईल नजर ने व्यक्त किया।