
देवास। नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित जम्परोप प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगियों को भारतीय मजदूर संघ द्वारा सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी आचार्य अभय यादव ने बताया कि जम्प रोप प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी आर्यन कोले, प्रियंक विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रतीक पंवार, कोच यश मालवीय को भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़, जिला मंत्री अमित पांडेे द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किरण कोले, लालचंद विश्वकर्मा, मोहन पंवार आदि उपस्थित थे।

