कोरोना योद्धाओं की हड़ताल छठवें दिन भी जारी, 100 से अधिक कर्मचारी पहुंचे विधानसभा घेराव करने

देवास। कोरोना योद्धा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल छठवें दिन भी जारी रही। जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि कोरोना के समय में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करने वाले कर्मचारियों को अपनी मांगों के लिए जंग लड़नी पड़ रही है। पहले तो सरकार हमारे साथ लुभावने वादे करती है, फिर पूरा करने का समय आता है तब मुह मोड़ लेती है। हड़ताल के छठवे दिन प्रदेश सहित जिलेभर से 100 से अधिक संविदा कर्मचारी नियमितीकरण व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को एमएलएचपी कैडर के अंतर्गत नियमितीकरण एवं निष्कासित साथियों की बहाली के निराकरण हेतु भोपाल विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के हड़ताल जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जो ग्रामीण व निर्धन लोग शासकीय अस्पतालों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्भर है उन्हे दर-दर भटकना पड़ रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भामसं के पदाधिकारी व संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

