आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

छात्रावास के छात्रों ने मनाया संविधान दिवस

देवास। पोस्ट मैट्रिक बालक महाविद्यालयीन छात्रावास के अध्यक्ष संदीप मालवीय एवं उपाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत की उपस्थिति में संविधान दिवस मनाया गया। अध्यक्ष मालवीय ने बताया कि संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई थी संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे। संविधान को लिखने से पहले दुनिया के 60 देशों के संविधान को पढ़ा और समझा गया। संविधान की मूल प्रति संसद की लाइब्रेरी में रखी है। भारतीय संविधान को बनाने में कुल 64 लाख का खर्च आया संविधान को लिखने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे। संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर थे। उसके बाद सभी को भारतीय संविधान पढ़ाकर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सोनू गॉड, अरुण चौहान, कृपाल मथानिया, गोविंद परमार, राकेश काजले, कमलेश जामले, मनोज उइके, दीपक गोयल, योगेश, भोला एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...