
देवास। बागली जटाशंकर तीर्थ पर आयोजित 60वे शिवशक्ति महायज्ञ एवं मेंले में शनिवार रात्रि में क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा के प्रयासों से जिला प्रशासन के सहयोग से महादेव नाट्य लीला का आयोजन किया गया। आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्य कलाकार प्रफुल सिंह गेहलोद ने 12 सदस्यों की टीम के साथ रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ जटाशंकर तीर्थ महंत संत बद्रीदास जी महाराज व पातालपुरी बाबा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने दीप प्रज्वलन कर किया।महंत श्री बद्रीदास जी महाराज ने कहा कि नृत्य भी ईश्वर की साधना का माध्यम है।शास्त्रीय नृत्य आत्मा को छूते है। इस तथ्य को आज विज्ञान भी स्वीकार करने लगा है। नृत्य हमें आत्मिक आनंद देते हैं। नृत्य साहित्य को मंच पर साकार करता है तथा आत्मानुभूमि भी कराता है।भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने अपने उद्बोधन में कहा की जटाशंकर तीर्थ का विराट आयोजन सनातन की महान परंपरा का परिचायक है।यह आयोजन जिले में अपनी विशिष्ठ पहचान रखता है।ब्रह्मलीन फलाहारी बाबा की यह विराट परंपरा अद्भुद है। विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह धर्मेंद्र सेंधव ने कहा की जटाशंकर तीर्थ समरसता का बड़ा केंद्र है।गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शंकर त्रिलोचन का सुंदर नाट्य मंचन हुआ जिसमें भगवान शंकर के त्रिनेत्र तथा उनके आभूषणों एवं किस तरह से भस्म लगाकर पार्वती माता उनके क्रोध को शांत करती हैं। तीसरी प्रस्तुति भगवान कृष्ण को समर्पित रही ,भगवान श्री कृष्ण कृष्ण अपनी गोपियों के संग रास करते है इसका वर्णन किया गया ।चौथी प्रस्तुति में नारी शक्ति को दर्शाया गया जिसमें यह बतया गया की आज की नारी कमजोर नहीं हैं। पांचवी प्रस्तुति में शिव ही सत्य हैं शिव ही सुंदर हैं को दर्शाया गया था।अंतिम प्रस्तुति घुमर की रही। विशेष प्रस्तुतियां घुंघर नृत्य संगीत महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान गोस्वामी, भाविका जोशी,गीतांजलि सोलंकी, आशिका शितोले, मुस्कान श्रीवास्तव,अंजलि वर्मा अनीता मेनामा, शिवानी भूरिया ने दी।वही देवास के गायक जुगलकिशोर राठौर द्वारा भगवान शिव पर केंद्रित भजनों की मेल और फीमेल आवाज में सुंदर प्रस्तुति दी।वही जटाशंकर सेवा समिति द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव एवं निदेशक प्रफुल सिंह गेहलोद का शाल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जटाशंकर सेवा समिति के ओमप्रकाश टांक,नारायण पाटीदार,देवेंद्र उपाध्याय, इरेश उपाध्याय,मुकेश दांगी,नंदकिशोर भाटी,सोमेश उपाध्याय,नवीन तंवर,अखिल बडोला,जयदीप सोलंकी,दीपक उपाध्याय आदि ने अभिनंदन किया।कार्यक्रम में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल यादव,मंडल अध्यक्ष गोविंद यादव, प्रवीण चौधरी,राजेंद्रकुमार ईनाणी,पवन राठौर आदि सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।कथा का हुआ समापन इसके पूर्व दोपहर में कथा प्रवक्ता शिवम बापू द्वारा शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन भगवान शिव के सुंदर चरित्र का वर्णन किया गया।वही शिव भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियों पर महिलाएं थिरकती दिखी।जटाशंकर सेवा समिति द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार कार्य में सहयोग करने वाले दानदाताओं सहित विशिष्ठ सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओ का भी अभिनंदन किया गया।

