आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेश

जनसुनवाई की प्रक्रिया पर अधिकारी का मजाक, पीएस पुरी का अजीब बर्ताव……

देवास। जनसुनवाई जो जनता और प्रशासन के बीच संवाद का महत्वपूर्ण माध्यम मानी जाती है, अब सवालों के घेरे में है। मंगलवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह के सामने हुई जनसुनवाई में केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रभारी जनरल मैनेजर पीएस पुरी का व्यवहार असंवेदनशील और अव्यावसायिक था। उनका बैठने का तरीका और कलेक्टर के सामने उनका हल्का-फुल्का बर्ताव यह स्पष्ट करता था कि वे इस गंभीर प्रक्रिया को हल्के में ले रहे थे। जनसुनवाई का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है, लेकिन पीएस पुरी का यह बर्ताव उस उद्देश्य पर सीधा हमला करता है। जब अधिकारी खुद अपने उच्च अधिकारी के सामने इस सलीके से बैठे थे अब तो यही बोला जा सकता है की शायद इनको तरीका भी सिखने की आवश्यकता होगी। क्योकि ऐसे जवाबदार अधिकारी जिम्मेदारी से जी चुराने लगते हैं, तो यह सवाल उठता है कि जनता के मुद्दों का समाधान कैसे होगा? जनसुनवाई को अब दिखावा नहीं, बल्कि गंभीरता से लेने की जरूरत है। पीएस पुरी जैसे अधिकारियों को अपनी भूमिका और जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...