देवास। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में राजस्व वसूली को लेकर निगम के राजस्व दल द्वारा बकाया दारो पर फोकस किया जा रहा है। संपत्ति कर एवं जलकर के बकायादार को सूचना पत्र जारी किए जाने के पश्चात भी करो की राशियों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बकायदारो से संपर्क करने पर निगम की टीम को लोक अदालत में जमा करना बताया जाता है। लोक अदालत में भी बकायादारों द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है। इसी को लेकर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने सख्ती से निगम राजस्व टीम को निर्देश दिए है। संपत्ति कर, जलकर, दुकान किराया, के बकायेदारों पर कुर्की की कार्रवाई करें तथा दुकानें सील करें और जलकर बकायदारों के नल कनेक्शन विच्छेद करने के निर्देश दिए गए। निर्देश के पालन में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा सतत वार्डों में संपर्क किया जा रहा है। जिसमें बकायदारों पर सख्ती से वसूली की जा रही हैं। जिसमें वार्ड क्रमांक 32 में बीएनपी रोड पर बानो बी पति अब्दुल सत्तार हसते शेख नायता जमात खाना पर 8 लाख 60 हजार 600 की संपत्ति कर की राशि बकाया होने पर संबंधित को सूचना पत्र भी दिया गया। समक्ष में भी राजस्व विभाग की टीम कई बार मिली तद उपरांत राशि जमा नहीं होने पर जमात खाने पर तालाबंदी की गई तथा सील किया गया। इस प्रकार की कार्यवाही नगर निगम द्वारा बकाया संपत्ति कर जलकर एवं दुकान किराया के बकायादारों पर की जा रही है।
Check Also
Close