जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले में राठौर समाज व ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, निष्पक्ष जाँच की मांग

देवास। सोनकच्छ के ग्राम गंधर्वपुरी में रविवार को जमीन विवाद को लेकर आपसी विवाद हो गया था। जिसमें बड़े भाई नें अपने परिवार के लोगो के साथ मिलकर अपने छोटे सगे भाई के साथ लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर एसपी को राठौर समाज व ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया। ग्राम गंधर्वपुरी में रविवार को पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर मारपीट में सुरेश भारती की हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी सीताराम राठौर पर भी केस दर्ज किया था। लेकिन इस मामले में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद को निष्पक्ष जांच के लिए राठौर समाज व ग्राम वासियों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उल्लेख किया कि सुरेश भारती जिनकी मौत हो चुकी है उनके पुत्र द्वारा सीताराम राठौर का नाम असत्य रूप से लिखावा गया है। जबकि सीताराम राठौर उनके घर पर मौजूद थे। उनका इस विवाद से कुल लेना-देना भी नही है। इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच की जाएं और वैधानिक कार्रवाई की जाएं।


