आपका शहरदेवासभोपालमध्यप्रदेश

सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन द्वारा बहुरंगी और बहुउपयोगी कैलेंडर का प्रकाशन किया गया

देवास । प्रदेश के सबसे बड़े सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन द्वारा बहुरंगी और बहुउपयोगी कैलेंडर का प्रकाशन किया गया है । इस कैलेंडर को प्रदेश के 80 हजार से अधिक वैश्य परिवारों को निशुल्क वितरित किया जायेगा। देवास में वैश्य महासम्मेलन के कैलेंडर का विमोचन अग्रसेन चोराहा स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सम्मुख किया गया। इस गरिमामय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने की । विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी, सोहन अग्रवाल तथा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अशोक सोमानी थे। इस अवसर पर कैलेंडर के बारे में जानकारी देते हुए अशोक सोमानी ने बताया कि इस कैलेंडर को देश के ख्यात सम्पादक तथा पंचांग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है । इसमें समस्त त्योहार, पर्व तथा तिथि के साथ सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण, मुहूर्त सहित अनेक उपयोगी जानकारी दी गई हैं । कैलेंडर विमोचन समारोह में द्वारका मंत्री, गौरव गुप्ता, पवन गोयल ,रजनीश पोरवाल, भानु अग्रवाल ,सचिन मंगल , नीलेश छाबड़ा राजेन्द्र संघवी , शिव संघवी,  महेश अग्रवाल,  विपुल अग्रवाल,  मनोज बिंदल , प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे । आभार वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल ने व्यक्त किया ।  यह जानकारी वैश्य महासम्मेलन के जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता ने दी ।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...