आपका शहरदेवासभोपालमध्यप्रदेश

जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यो मे प्रगति लायें- आयुक्त

देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यो मे जल संरचनाओं, रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग, वृहद पौधारोपण के कार्यो के साथ साथ शहर मे स्थित कुओं, बावडीयों के व्यापक सफाई के कार्यो मे प्रगति लायें। इस कार्य को विभाग प्रमुख, तकनिकी यंत्री गंभीरता से लेकर कार्य करने के निर्देश विभागीय समयाधि पत्रों की एवं कलेक्टर की समयावधि पत्रों की कार्यवाही की समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये। बैठक मे आयुक्त के द्वारा कलेक्टर द्वारा शहर के अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही हेतु एक दिन सुनिश्चित कर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन का संयुक्त दल बनाकर कार्य करें साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के ईकेवाईसी लक्ष्यापुर्ति हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। कलेक्टर द्वारा 5 हजार ईकेवाईसी का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक मे जल गंगा संवर्धन अभियान मे रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग मे 1 हजार की संख्या निश्चित कर कार्य करें। बिल्डींग अनुमति की अनुज्ञा मे इसकी अनिवर्याता करें। तथा 25 हजार पौधों के रोपण की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक मे निगम की बिना अनुमति के लगे अवैध होर्डिग्स पर कार्यवाही करें। इसी बैठक मे वर्षाकाल के पूर्व शहर मे जर्जर भवनों का चिन्हांकन कर नोटीस जारी करने की कार्यवाही करें साथ ही 31 मई तक शहर के प्रमुख मार्गो को आवागमन की सुविधाओं हेतु पेंचवर्क कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित वार्ड उपयंत्रियों को दिये गये। बैठक मे आयुक्त के द्वारा वर्षाकाल के पूर्व बडे नालों की व्यापक सफाई कार्यो की समीक्षा की गई तथा कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये गये। इसके बैठक मे सीएम हेल्प लाईन मे नागरिकों की दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। जिससे ग्रेडिंग मे सुधार हो के निर्देश निगम लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलप्रदाय विभाग, परियोजना शाखा के विभाग प्रमुखों सहित उपयंत्रियों व स्वच्छता निरीक्षकों को दिये गये। ग्रेडिंग सुधार हर हाल मे 19 मई तक होने की अनिवार्यता की गई। बैठक मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकीर जाफरी, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया आदि सहित निगम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...