देवास। शहर से लेकर जिलेभर के सभी जिलों में एसपी पुनित गेहलोतके अलग-अलग थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की निगरानी शुदा गुंडा-बदमाश, रुचिखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। टीआई अजयसिंह गुर्जर ने निगरानी सुदा गुंडे–बदमाश की धरपकड़ करते हुए सुहेल नाम का बदमाश बनाया, जिसने पिछले दिनों सयाजी द्वार पर बस में लोगों से विवाद किया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। नासिक पुलिस ने मंगलवार शाम को विवाद करने वाले बदमाश का जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश ने सड़क पर उठक-बैठक लगाकर अपराध करना पाप, पुलिस हमारी बाप है कहकर उठक बैठक लगाते नजर आया। जानकारी के अनुसार सुहेल पर कोतवाली थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं। इस दौरान वह उठक-बैठक के साथ ही पुलिस और लोगों से माफ़ी मांगते नज़र आये।