
देवास। केऔसुब इकाई अग्निशमन शाखा बीएनपी देवास द्वारा दिनांक 14.से 20 अप्रेल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया। इस सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन 21 अप्रेल को केऔसुब इकाई परेड ग्राउण्ड में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के एन महापात्र, मां प्रबंधक एवं विभागीय अध्यक्ष बीएनपी देवास, संदीप कुमार एस, वरिष्ठ कमाण्डेन्ट, केऔसुब इकाई बीएनपी देवास, एस एस राठोर, अपर महाप्रबंधक, बीएनपी सयंत्र के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, केऔसुब के अधिकारीगण,जवान एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे। अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान संयंत्र तथा संयंत्र के बाहर अल्पावधि में भी विभिन्न तरीकों से विभिन्न स्थानों पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन कर अग्निशमन व बचाव के प्रति जागरूकता हेतु पूर्वनियोजित तथा तयशुदा कार्यक्रमों केऔसुब अग्निशमन शाखा द्वारा संचालित किया। मुख्यतः बीएनपी ट्रेनिंग हॉल, केऔसुब इकाई लाईन मनोरंजन कक्ष, केन्द्रीय विद्यालय तथा आई टी आई कॉलेज देवास इत्यादि स्थानों पर प्राथमिक अग्निशमन विषय पर कक्षाएं आयोजित की गई। महिलाओं व बच्चों में जागरूकता हेतु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा चित्रकारी व लेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं संयंत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों में जागरूकता हेतु बेसिक फायर फाईटिंग ट्रेनिंग, होज एवं अग्निशमन उपकरणों को उपयोग करने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस पर के जी सोमवंशी सहायक कमाण्डेंट अग्नि के नेतृत्व में केऔसुसब अग्निशमन शाखा के बल सदस्यों द्वारा शानदार फायर डेमों का प्रदर्शन किया गया। समारोह के अतं में अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान कार्रवाई गई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार इंस्पेक्टर संजय सिंह ने किया, उक्त जानकारी कमल सिंह चौहान ने दी
