आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

जिला न्यायालय में एन एनालिसिस स्टडी ऑफ न्यू क्रिमिनल लॉ विषय कार्यशाला आयोजित

देवास। जिला अभिभाषक संघ द्वारा 27 फरवरी को सभाकक्ष में एन एनालिसिस स्टडी ऑफ न्यू क्रिमिनल लॉ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में संघ के समस्त अधिवक्ताओं को मुख्य वक्ता डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव एम ए, एल एल एम, पी एच डी (लॉ) थे। श्री श्रीवास्तव का अध्यक्ष श्री वर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आपराधिक कानूनों में बदलाव होना स्वाभाविक है। क्योंकि हमारा कानून की धाराएं बहुत पुरानी हो चुकी है और न्यायिक दृष्टिकोण से कानूनी सुधार एवं निरन्तर ट्रेनिंग बहुत जरूरी है। जिससे कानून को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं अधिवक्ताओं के लिए आपराधिक कानून को गहनता से समझने की जरूरत है। जिससे आम जनों को न्याय आसानी से मिल सकें। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों के संवैधानिक और प्रक्रियात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न्यायपालिका और कानूनी विशेषज्ञों की भूमिका इन कानूनों के सुचारू क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण होगी, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मौलिक अधिकारों का संरक्षण बना रहे। इस अवसर पर सचिव अतुल पंडया, उपाध्यक्ष पंकज पड्या, उपाध्यक्ष (महिला) गीता शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह तोमर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक राज शुक्ला सहित बडी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन सहसचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया। आभार एड, हेमंत  शर्मा ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...