आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

जी डी सी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को किया प्रमाण पत्र का वितरण

देवास।महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को प्राचार्य डॉ. भारत सिंह गोयल द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता भाना ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मानव श्रृंखला ,स्वच्छता ही स्वभाव  संस्कार स्वच्छता  शपथ, रैली ,निबंध प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता, व्याख्यान पोस्टर निर्माण , महावारी स्वच्छता पर संदेश तथा मां चामुंडा टेकरी पर श्रमदान तथा पोस्टर वितरण व महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.गोयल ने कहा कि सामुदायिक स्वच्छता बनाए रखने के लिए संपूर्ण समुदाय के लोगों में स्वच्छता के लिए ललक होना आवश्यक है। अतः घर में, आस पड़ोस में, शैक्षिक परिसर में तथा नगर में हमें गंदगी फैलाने से बचना चाहिए। और स्वच्छता बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ. वर्षा जायसवाल प्रो रॉबिन शेख, प्रो .नेहा राठौर ,प्रो. चेतना सिंह,  राधा पांडे सहित स्वयंसेवक उपस्थित थे। स्वयंसेवक दिव्या मंदोदिया, नीलम शर्मा सलोनी, शिवानी यादव, नैना टेलर ,अर्चिता हरियल, वैष्णवी बरेठा ,लक्ष्मी कुमावत,प्राची गुर्जर, प्राची बड़ोदिया, सोनाली जिनीवाल, नेहा यादव, रोशनी लोधी,आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...