आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

जैव अपशिष्ट डालने पर गगरानी हॉस्पिटल पर चालानी कार्रवाई

देवास। आयुक्त रजनीश कसेरा के दिए गए निर्देशानुसार, निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्पॉट फाइन की कार्रवाई निरंतर  की जा रही है मंगलवार  21 जनवरी को  वार्ड 26 मोती बंगला स्थित गगरानी हॉस्पिटल द्वारा निगम की डोर टू डोर कचरा वाहन में जैव-अपशिष्ट डाले जाने की शिकायत प्राप्त होने पर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम से सहायक स्वास्थ्य अधिकारी  हेमंत उबनारे,ओमप्रकाश पथरोड़ स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण खरे,दरोगा शिवा खत्री , अमर सांगते द्वारा मौके पर पहुंचकर 5 हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया गया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...