झूठी शिकायत कर पटेल नगर के रहवासियों को किया जा रहा परेशान, भीम आर्मी ने दिया ज्ञापन

देवास। सिविल न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के बाद भी अलग-अलग विभागों असत्य जानकारी देकर झूठी शिकायत कर धमकाने पर भीम आर्मी ने पीड़ितों के साथ कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी ने बताया कि जगदीश, रघुवीर, प्रकाश मकवाना, श्रीमती सीमा, राहुल चितावले, एकन मुरोदे, दीपक कालू सिह, राजू बाई, भूरालाल, अनिता, ब्रजलाल, गजानन्द, टीना, जसोदाबाई सभी निवासी पटेल नगर बावडिया ने समन्दर सिंह पिता पर्वत सिंह से रजिर्स्ट विक्रय विलेख पत्र के माध्यम से विधिवत प्लाट क्रय किये थे। सभी लोगो के मकान 20 वर्षों से बने हुवे है। सभी लोगो को परेशान करने की नियत से निशित पटेल नामक व्यक्ति अलग-अलग विभागों में असत्य जानकारी देकर बार-बार सुचना पत्र भिजवाकर परेशान कर रहा है। जबकि हम सभी विभागों में कई बार विक्रय विलेख पत्र की छायाप्रति व जो भी संबंधित दस्तावेज मांगे जाते है वह सभी दस्तावेज दिये है फिर भी अभी हाल ही में सुचना पत्र औद्योगिक थाने के माध्यम से दिये गये है। जबकि 20 अधिक मामले सिविल न्यायालय में विचाराधीन है तथा निशित पटेल द्वारा हमें बार-बार जबरन परेशान किया जा रहा है। जिससे सभी लोग मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित हो रहे है। भीम आर्मी व रहवासियों ने मांग की है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेकर अतिशीघ्र उचित कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने उचित जांच करवाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान जय कुमार चौहान, प्रदीप मालवीय, भीम घारु , लक्की, गजानंद, बृजलाल, धर्मेंद यादव, नरेंद्र , सुनीताबाई, टीनाबाई, यशोदा बाई, राजूबाई, लक्ष्मी बाई सहित सैकड़ो रहवासी उपस्थित थे।
