आपका शहरदेवासभोपालमध्यप्रदेश

ट्रेड लायसेंस बनाकर ही अपना किराने का व्यवसाय करें- आयुक्त

देवास। शहर मे व्यवसायकों एवं प्रतिष्ठान संचालको के द्वारा बगैर ट्रेड लाइसेंस के अपना व्यवसाय किया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा शहर मे स्थित व्यवसाय, प्रतिष्ठानों का मौका निरीक्षण किया गया। जिसमे 24 व्यापारियों द्वारा बगैर ट्रेड लायसेंस के अपना व्यवसाय संचालित कर रहे थे। इन व्यापारियों को लायसेंस बनवाने हेतु सूचना पत्र जारी किये गये। जिसमे 3 व्यापारियों द्वारा मौके पर ही नवीन ट्रेड लायसेंस बनवाये जाने हेतु निगम की टीम को लायसेंस फीस जमा की गई। इसी प्रकार शहर मे बिना लाइसेंस व्यवसाय करने वाले व्यवसायको के प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण निगम की टीम द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण की कार्यवाही मे निगम स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, दरोगा अबरार पठान व उनकी टीम साथ रही। आयुक्त ने सभी व्यवसायकों व व्यापारियों से अपील की है कि वे ट्रेड लाइसेंस बनवा कर ही अपना व्यवसाय करें तथा सूचना पत्र व चालानी जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...