
देवास। मध्यप्रदेश डॉजबॉल संघ के अध्यक्ष पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर ने बताया कि देवास कि प्रतिभावान डॉजबॉल खिलाड़ी राशि प्रवीण सांगते, भोपाल के पुष्कर राजपूत , हर्ष पटेल ,जबलपुर के यधवर्धन स्वामी,खडग़ोंन के युवराज पाटिल, शुभम भावर , भावेश चौहान, नीमच की डेलिशा खान, अक्षरा अहीर का चयन जापान के चिबा में 25 से 30 सितंबर 2025 तक होने वाली एशियन डॉजबॉल चैंपियनशिप में हुआ। सभी चयनित खिलाड़ी भारतीय डॉजबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मध्यप्रदेश डॉजबॉल संघ के सचिव प्रवीण सांगते ने बताया कि भारतीय टीम का कोचिंग केम्प चंडीगढ में 20 से 24 सितंबर 2025 तक सम्पन्न होगा। इसके पश्चात भारतीय टीम जापान के लिए रवाना होगी। खिलाडिय़ों के चयन पर प्रतिभा सिटेंक्स कम्पनी के एम डी श्रेयस्कर चौधरी, श्रीमती प्रेरणा चौधरी, खेलगुरु राधेश्याम सोलंकी, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, मध्यभारत थ्रोबाल संघ के अध्यक्ष विकास जायसवाल, समीक देसाई, अजीत सिंह खनूजा, अनिल भट्ट, ईको लव एम डी, महेंद्र सिंह सिसोदिया प्रचारीय सरस्वती विद्या मंदिर आदि ने बधाई दी।

