![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-19-at-16.42.33_7e44a0f4.jpg)
देवास। शासकीय प्राथमिक विद्यालय इटावा में स्वेटर वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार सपना शर्मा, अध्यक्षता विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी, विशेष अतिथि सेवा निवृत्त शिक्षक शिवेश शर्मा, एवं हेमलता उपाध्याय रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना लता मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान रेखा शर्मा एवं संचालन किर्ती कुंभकार ने किया। इस अवसर पर कक्षा पहली में दर्ज समस्त 40 छात्रों एवं कक्षा 2 से 5 तक के सर्वाधिक उपस्थित वाले आठ छात्रों को स्वेटर वितरण किया गया। तहसीलदार सपना शर्मा का जन्मदिवस भी मनाया गया । विद्यालय के समस्त छात्रों को मिठाई एवं केक का वितरण किया गया। एमडीएम में कार्यरत बहनों को कम्बल प्रदाय किए गए । आर्थिक सहयोग तहसीलदार सपना शर्मा मेडम, हेमलता उपाध्याय, रेखा शर्मा, शिवेश शर्मा, ज्योति व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर किरण पाण्डे, रुखसाना सिद्धकी, सरिता मालवीय शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ममता बोडाना सहित पालक गण उपस्थित रहे। अंत में आभार सरिता मालवीय ने माना। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_20241217_002828_WhatsApp-1024x799.jpg)