तुलावटी संघ ने अवैध लाइसेंस के विरोध में नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

देवास। कृषि उपज मण्डी के देवास तुलावटी संघ के सदस्यों ने अवैध लाइसेंस संंबंधि शिकायत को लेकर कलेक्टर कार्यालय में बडी संख्या में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष नेहरूसिंह के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष श्री सिंह ने अपने शिकायत में बताया कि मण्डी में जय बजाज पिता कांतिलाल बजाज द्वारा अवैध लाइसेंस बनाया गया, जिसका तुलावटी संघ विरोध करता है। लाइसेंस बनने की प्रक्रिया मेंं लाइसेंस बनाने के लिए तुलावटी संघ की सहमति अहम है। तुलावटी बनने लिए 90 दिन कि ट्रेनिंग देना अनिवार्य हैं। समस्त तुलावटी संघ की सहमति अनिवार्य है। मण्डी समिति ने ना ही ऐसी ट्रेनिंग दिलवाई और ना ही तुलावटी संघ को अवगत कराया गया। तुलावटी संघ जब भी नवीन लाइसेंस की अनुमति देता है तो तुलावटी आयु 19 वर्ष से लेकर 30 वर्ष की होती है। मण्डी समिति ने जिस तुलावटी का लाइसेंस बनाया उस समय तुलावटी कि आयु 45 वर्ष से 50 वर्ष होना चाहिए। जबकि इस प्रकार की कोई प्रक्रिया जय बजाज पिता कांतिलाल बजाज द्वारा नही अपनाते हुए अवैध लाइसेंस बनाया गया। जय बजाज पिता कांतिलाल बजाज ने राजनेताओ से संपर्क कर मण्डी समिति के अधिकारी पर दबाव बनाया और लायसेंस की स्वीकृति प्राप्त कर ली, जो कि यह प्रक्रिया अवैध व गलत है। तुलावटी संघ ने मांग की है कि उक्त लाइसेंस को निरस्त किया जाए। इस दौरान बडी संख्या में तुलावटी संघ के सदस्य उपस्थित थे।

