आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

तेजतर्रार और दबंग कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले निगम आयुक्त दलीप कुमार ने संभाला देवास विकास प्राधिकरण (डीडीए) सीईओ का कार्यभार, प्राधिकरण में मची हलचल

देवास। नगर निगम में अपनी तेजतर्रार, निर्णायक और दबंग कार्यशैली से पहचान बना चुके निगम आयुक्त दलीप कुमार ने अब देवास विकास प्राधिकरण (डीडीए) के सीईओ का पदभार संभाल लिया है। चार्ज लेते ही प्राधिकरण कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। कर्मचारियों और अधिकारियों में नई कार्य पद्धति को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। नगर निगम में कार्यभार संभालने के बाद आयुक्त ने जिस तरह ताबड़तोड़ निर्णय लेकर व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने, नियमों का सख्ती से पालन कराने और शिकायतों का तत्काल निपटारा करने जैसा मजबूत प्रशासनिक मॉडल खड़ा किया, उसी कार्यशैली की अब प्राधिकरण में भी चर्चा है। वैसे तो नगर निगम में उनकी पहचान ऐसे अधिकारी की है जो फाइलों को धूल नहीं खाने देते, निर्णय लेने में देर नहीं करते और भ्रष्टाचार एवं लापरवाही पर सीधे कार्रवाई करते हैं।

निगम में आयुक्त के आने के बाद अधिकारियों–कर्मचारियों का लाइन में आना और प्रशासनिक अनुशासन का सख्त पालन, उनकी नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता को दर्शाता है। अब प्राधिकरण में भी यही उम्मीद की जा रही है कि सालों से लंबित मामलों, फाइलों की सुस्ती, कॉलोनियों के विकास, अधोसंरचना सुधार जैसे कई मुद्दों पर तेजी आएगी। अब तो यह भी चर्चा है कि आयुक्त दलीप कुमार का प्राधिकरण में आना बड़े बदलावों का संकेत है। उनकी कार्यशैली हमेशा परिणामोन्मुखी रही है जो काम होना है, वह समय पर और तय मानकों के अनुसार हो। इसी कारण जनता से लेकर प्रशासनिक तंत्र तक, सभी की निगाहें अब प्राधिकरण की गतिविधियों पर टिकी हुई हैं। अब देखना यह होगा कि डीडीए में सीईओ का चार्ज लेने के बाद दलीप कुमार कौन से नये सुधार लागू करते हैं और प्राधिकरण की व्यवस्थाओं में क्या बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। शहर की जनता को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...