भाजपा जिला अध्यक्ष सेंधव ने टोंकखुर्द में सुनी प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’

देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड का सीधा प्रसारण रविवार को जिलेभर में विभिन्न बूथों पर देखा और सुना गया। भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने टोंकखुर्द नगर में बूथ पर ‘मन की बात’ का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम जीवन मूल्यों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरक है। यह न केवल प्रेरणा देता है, बल्कि मार्गदर्शन भी प्रदान करता है। श्री सेंधव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार के कार्यक्रम में बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियां कैसे बितानी चाहिए, इस पर चर्चा की, जो छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। साथ ही, उन्होंने कृष्ण कमल के फूल का उल्लेख किया, ‘खेलो इंडिया’ के माध्यम से युवाओं को मार्गदर्शन दिया और जल संरक्षण को लेकर प्रेरणादायी उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अजयसिंह सेंधव, अनोपसिंह सेंधव, महेश जी पार्षद, संदीप मालवीय सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
