दर-दर की ठोकरें खा रही बुजुर्ग महिला को वृद्धाश्रम में दिलाया प्रवेश, बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया था, सीहोर जिले की रहने वाली है महिला

देवास। पिछले दो दिन से एक बुजुर्ग महिला बस स्टेण्ड पर अपने दैनिक दिनचर्या के समान के साथ परेशान हो रही थी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला को उनके पुत्र ने घर से बाहर निकाल दिया तो वे दर-दर भटक रही थी। बस स्टेण्ड के कुम्हार गली निवासी समाजसेवी अशोक चौहान की नजर उस बुजुर्ग महिला पडी। महिला के समक्ष जाकर श्री चौहान ने चर्चा की तो महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उनका नाम कमलाबाई पति स्व. दौलतराम निवासी ग्राम बडिय़ाखेड़ी जिला सीहोर है। उनके सगे बेटे और बहु ने घर से बाहर निकाल दिया। जैसे-तैसे वे देवास आई और पिछले दो दिन से बस स्टेंड पर ही अपना गुजर बसर कर रही थी। बुजुर्ग महिला का दुखड़ा सुन समाजसेवक अशोक चौहान एवं विजय जलोदिया ने 100 डायल की मदद से महिला को वृद्धाश्रम लेकर गए और वृद्धाश्रम के संचालक दिनेश चौधरी से मिले। चौधरी ने कहा कि किसी भी बुजुर्ग को हम कलेक्टर की अनुमति के बिना वृद्धाश्रम में नही रख सके। तत्पश्चात श्री चौहान और जलोदिया कलेक्टर कार्यालय एक आवेदन लेकर पहुंचे और इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा की। कलेक्टर की स्वीकृति के पश्चात सीहोर जिला निवासी कमलाबाई को वृद्धाश्रम मेंं प्रवेश दिलाया। वृद्धाश्रम में जाने के बाद बुजुर्ग महिला का चेहरा खिल उठा और दोनो हाथों से समाजसेवी अशोक चौहान, विजय जलोदिया और संचालक श्री दिनेश चौधरी को आशीर्वाद दिया।
