दसवीं सीनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप देवास के खिलाडि़यों ने 11 मेडल जीते

देवास। जिले के मिनी गोल्फ एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वप्निल जैन एवं सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित दसवीं सीनियर मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में जो कि 26 जून से 29 जून तक नागपुर में आयोजित हुई। जिसमें मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार सफलता अर्जित की। सफलता प्राप्त खिलाडि़यों का सम्मान देवास जिला मिनी गोल्फ एसोसिएशन एवं पद्मजा स्कूल द्वारा खेल मैदान पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल अधिकारी जयवीर सिंह भदोरिया रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक उज्जैन के दिलीप पाटीदार एवं पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ धीरज चौधरी एवं कोमल जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत डॉ. कोमल जैन, स्वप्निल जैन, अनिल श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिता की जानकारी एडव्होकेट चंद्रपालसिंह सोलंकी ने दी। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी श्री भदौरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवास शहर में खेल का अच्छा वातावरण है यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं खिलाडि़यों को सफलता की बधाई दी। जानकारी चंद्रपाल सोलंकी एडवोकेट ने दी। सफलता प्राप्त खिलाड़ी- स्वर्ण पदक विजेता-करुणा मालवीय नॉकआउट टीम इवेंट, वैष्णवी बांसोड़ स्टॉक सिंगल, नैतिक जैन नॉकआउट सिंगल। रजत पदक-अदिति गोपनारायण स्टॉक टीम इवेंट, कनक जैन नॉकआउट डबल्स। कांस्य पदक-नैतिक वर्मा नॉकआउट डबल्स, वंश राजौरे स्टॉक डबल्स। कपिलांजन जैन कांस्य पदक, हर्ष सोनी कांस्य पदक, टीम इवेंट, नवीन कुमार कांस्य पदक, टीम इवेंट, पुष्प मोदी कांस्य पदक। क्लब की और से राजीव श्रीवास्तव, रागिनी चौहान ने खिलाडियों कोे बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया तथा आभार अनिल श्रीवास्तव ने माना।

