आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

दिल्ली में नेशनल आर्टिस्ट वर्कशॉप विकसित भारत में देवास के चित्रकारों ने बनाई पेंटिंग

देवास । नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट और  ललित कला अकादमी द्वारा सह-आयोजित नेशनल आर्टिस्ट वर्कशॉप विकसित भारत एम्बेसेडर नई दिल्ली के पुराने  किले में रविवार को आयोजित हुआ। जिसमें देवास अभिरूचि ललित कला अकादमी एवं शोध संस्थान के युवा चित्रकारों ने भाग लेकर इस विषय पर केनवास पर सुन्दर कलाकृतियों में विकसित भारत की कल्पना को साकार किया। इस भव्य आयोजन में देशभर से आये अनेक जाने माने कलाकार व बड़ी संख्या में कला के विद्यार्थी शामिल हुए । अभिरूचि के चित्रकार जयप्रकाश, डॉ. सोनाली चौहान ने डिजिटल इंडिया व भविष्य में भारत की सुन्दर छवि पर चित्र बनाये। छात्र रोहित नंदाने ने अपने चित्र में भारतीय लोक संस्कृति एक दर्शन को बनाया, ममता मालवीय ने अपने चित्र में कृषि से भारत में जन-धन की सम्पन्नता को दर्शाया वहीं छात्रा ज्योत्सना उपाध्याय ने अपनी पेंटिंग में 2047 में विश्व पटल पर भारत के विकास की बढ़ती छवि के विजन को अंकित किया। अभिरूचि ललित कला अकादमी के अमित पिठवे ने बताया की इस बात की खुशी है की संस्थान के विद्यार्थी निरंतर राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनियों व आर्ट कैंप में हिस्सा ले रहे हैं तथा हमारे अकादमी के अनुभवी कलाकारों के मार्गदर्शन में सृजन कर देवास का नाम रोशन कर रहे हैं। इनकी उपलब्धि पर देवास के सभी कलाकारों ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...