दिव्यांगजनों का विशेष परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ, विधायक प्रतिनिधि व सभापति ने निरीक्षण किया
देवास। एडीप एवं वयोश्री योजनान्तर्गत नगरीय सीमा क्षेत्र के पात्र दिव्यांगजनों एवे वृद्धजनो को जीवन सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु विशेष परीक्षण शिविर नगर निगम एवं सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा स्थानिय उत्कृट विद्यालय मे मंगलवार 28 जनवरी को सम्पन्न हुआ। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं सभापति रवि जैन के द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। इनके द्वारा दिव्यांगजनों के चिनहांकन एवं पंजीयन की व्यवस्था को देखा गया तथा उपस्थित दिव्यांगजनों से चर्चा भी की गई। दिव्यांगजनों को उपकरण की अवश्यकता के संबंध मे जानकारी लेते हुये उन्हें शासन की सुविधाओं के अन्तर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध मे अवगत भी कराया गया। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती संगीता यादव एवं समग्र विस्तार अधिकारी राघवेन्द्र सेन को उपस्थित हितग्राहियों से उचित समनव्य बनाकर इन्हें आवश्यकता अनुसार सुविधा उपलब्ध कराई जाने हेतु कहा गया। सभापति श्री जैन ने दिव्यागजनों व वृद्धजनों के परीक्षण हेतु लगाये गये शिविर के संबंध मे दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों का परीक्षण कर उन्हें उनकी आवश्कता अनुसार उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों से कहा। समग्र विस्तार अधिकारी श्री सेन ने बताया कि शिविर मे दृष्टि बाधित, दंत परीक्षण, अस्थि बाधित, श्रवण बाधित व दिव्यागजनों व वृद्धजनो का पोर्टल पर 230 का पंजीयन कर इनका परीक्षण किया गया। जिसमे से 145 हितग्राही उपकरण हेतु पात्र पाये गये। इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, पार्षद राजा अकोदिया, भूपेश ठाकुर, महेश फलेरी, सोनू परमार, आलोक साहू पार्षद प्रतिनिधि गोपाल खत्री, राज वर्मा, नितीन आहूजा, संजय ठाकुर, निलेश वर्मा, प्रवीण वर्मा आदि सहित अधिकारी व कर्मचारी एवं बडी संख्या मे हितग्राही उपस्थित रहे।