दीनदयाल रसोई योजना तृतीय चरण शुभारंभ व पट्टा वितरण कार्यक्रम सम्पन्नअब 10 रूपये के स्थान पर मिलेगा 5 रूपये मे भरपेट भोजन
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-02-at-13.47.51.jpg)
देवास। शनिवार 2 सितम्बर को दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ एवं नगरीय क्षेत्रो के आवासहिनो को 38 हजार पट्टा वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के करकमलो द्वारा कुशाभाउ ठाकरे सभागार भोपाल से वुर्चअल कार्यक्रम के अन्तर्गत सिंगल क्लीक के माध्यम से किया गया। इसी कडी मे स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे नगर निगम सीमा क्षेत्र के 600 आवासहीन हितग्राहियो को स्थाई पट्टे का वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके अन्तर्गत विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव,पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, तहसीलदार सपना शर्मा के द्वारा 3 हितग्राहियो को प्रतिकात्मक पट्टे का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा आवसहीन हितग्राहियो को स्थाई पट्टे वितरण कर सौगात दी है। वितरीत पट्टो से हितग्राहियो का अपने स्वंय का प्लाट का सपना पूरा हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन स्थाई पट्टे धारको को अपने प्लाट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास का निर्माण करने हेतु लोन भी उपलब्ध कराया जावेगा। जिससे अवासहीन लोगो को अपना स्वयं का घर हो का सपना साकार होगा तथा गरीब व जरूरतमंद लोगो को दिनदयाल रसोई योजना अन्तर्गत 10 रूपये की जगह अब 5 रूपये मे भरपेट भोजन प्राप्त होगा। अभी हमने प्रतिकात्मक 3 पट्टे हितग्राहियो दिये है शेष पट्टे वार्डाे मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे वार्ड पार्षदो के साथ हितग्रहियो को स्वंय को वार्डाे मे ही वितरीत करेगें। सभापति श्री जैन ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओ से हर तबके के लोग लाभान्वित हो रहे है। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना से अपने सपनो का घर बनाने के साथ ही लाडली बहना योजना से बहने लाभान्वित हो रही है। इसी प्रकार अन्य जनकल्याणकारी योजनाओ का भी पात्र हितग्राही लाभ उठा रहे है। आज देवास मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे 600 आवासहीन हितग्राहियो को स्थाई पट्टे दिये जा रहे है। इस अवसर पर सभापति ने सभी पट्टा धारको को बधाई भी दी गई। तहसीलदार सपना शर्मा ने नगरीय क्षेत्र के आवसहीनो को पट्टा वितरण की विस्तृत जानकारी से उपस्थितजनो को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा ने माना। इस अवसर पर निगम नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय , विशाल जगताप सहित सैकडो हितग्राही व अन्य लोग उपस्थित रहे।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)