दुबई अमेरिका और कोलकाता में विराजेंगे देवास के मिट्टी के गणेश

पहली बार अमेरिका में मनाएंगे गणेश उत्सव

देवास।इस गणपति उत्सव में कोलकाता और अमेरिका में देवास के मिट्टी के गणेश विराजेंगे। अमेरिका में मूर्तियां तो मिलती हैं लेकिन वे पीओपी की होती हैं इसलिए देवास निवासी बुजुर्ग दंपती अपने साथ मिट्टी की गणेश की प्रतिमा साथ लेकर जाएंगे। इसी प्रकार देवास से कोलकाता में शिफ्ट हो चुके व्यक्ति ने देवास से कोरियर डाक से मिट्टी की प्रतिमा बुक कराई है। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाने के साथ ही सनातन संस्कृति से जुड़े रहना है।

पहली बार देवास के बाहर मनाएंगे गणेश उत्सव, इसलिए प्रतिमा साथ लेकर जाएंगे बीएनपी में सहायक प्रबंधक रहे राजेश पटेल छह साल पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनका बेटा ऋषभ और बहू वैशाली अमेरिका में जॉब करते हैं। पटेल उनकी पत्नी पहली बार गणेश उत्सव के दौरान देवास से बाहर जा रहे हैं। इसलिए देवास से ही मिट्टी के गणपति की प्रतिमा साथ लेकर जाएंगे। पटेल का कहना है कि मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है। साथ ही अमेरिका में मूर्तियां तो मिलती हैं, लेकिन वे पीओपी की होती हैं। हम सनातन संस्कृति से जुड़े रहना चाहते हैं।
कोलकाता जाने के बाद देवास से कम नहीं हुआ मोह देवास की एक फार्मा कंपनी में कर्मचारी रहे तारसा रेणु साहा का कहना है कि वैसे हम कुछ समय पहले कोलकाता में शिफ्ट हो चुके हैं, लेकिन देवास का मोह कम नहीं हुआ है। कोलकाता भी गणेश प्रतिमाएं मिलती हैं, लेकिन महाराष्ट्रीयन पैटर्न की मिट्टी की प्रतिमाएं नहीं मिलती। हम मिट्टी की प्रतिमा ही स्थापित करना चाहते हैं ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो। देवास के एमजी रोड पर मिट्टी के गणेश प्रतिमा विक्रेता बागलीकर बंधु का कहना है कि उनके यहां से एक प्रतिमा दुबई भी जा चुकी है। कोरियर से प्रतिमा को कोलकाता भेजा है।

देवास में हर साल 50 हजार से अधिक बनती हैं मिट्टी की प्रतिमाएं देवास में उज्जैन रोड पर इटावा के आगे, उज्जैन रोड बायपास, कालानी बाग, कुम्हार गली, इंदौर रोड, मक्सी बायपास के अलावा कई सामाजिक और शिक्षण संस्थाओं में भी मिट्टी के गणपति बनाए जाते हैं। प्रतिवर्ष करीब 50 हजार से अधिक प्रतिमाएं मिट्टी से तैयार की जाती हैं।
कलेक्टर ने स्वयं माटी के गणेश बनाकर दिया जागरूकता का संदेश कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने लोगों में जागरुकता के लिए एक विद्यालय में स्वयं अपनी बेटी के साथ प्रतिमा का निर्माण कर मिट्टी की प्रतिमा को ही स्थापित करने का संदेश दिया। निगम कमिश्नर रजनीश कसेरा का कहना है कि लोगों को मिट्टी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए लगातार जागरुक कर रहे हैं ताकि जलस्रोतों और पर्यावरण काे बचाया जा सके।