आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
अमर शहीद हेमू कालाणी की जयंती सादगी से मनाई जाएगी

देवास। युवा क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी की जयंती पूज्य सिंध हिंदू पंचायत द्वारा सादगीपूर्ण रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर रविवार को उज्जैन रोड स्थित हेमू कालाणी चौराहा एवं प्रतिमा स्थल पर प्रातः 11 बजे माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष अनिल पंजवानी, सचिन अशोक पेशवानी एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य मनोज राजानी मुख्य अतिथि रहेंगे। पूज्य सिंध हिंदू पंचायत के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं समाजजन से अनुरोध किया गया है कि वे इस कार्यक्रम में सहभागी बनकर राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर क्रांतिकारी हेमू कालाणी को श्रद्धा सुमन अर्पित करें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं।
