CPR प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ अमलतास अस्पताल मेंआपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

दूरबीन विधि से खाने की नली का सफल ईलाज, आहार नली का दूरबीन पद्धति द्वारा सफल ईलाज 

देवास – अमलतास अस्पताल ने एक और बड़ी सफलता हासिल की। भोपाल से आए 35 वर्षीय मरीज को खाने में , निगलने में परेशानी, छाती में दर्द, डकार, और खून की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लंबे समय से इलाज के लिए भटक रहे इस मरीज का अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप कोठारी और डॉ. अर्चना कोठारी के नेतृत्व में सफल इलाज किया गया। डॉ. द्वारा बताया गया खाने की नली में सिकुडन एसिड पीने की दुर्घटना, लम्बे समय से एसिडिटी की समस्या , खून की कमी होने से होती है | मरीज की खाने की नली सिकुड़ गई थी जिसे मुंह के रास्ते से दूरबीन द्वारा आहारनली को चोड़ा किया गया यह सुविधा हाल ही में उपलब्ध की गई है मरीज को दुसरे दिन ही छुट्टी दे दी गई है एवं मरीज पूर्णत: स्वस्थ है  अमलतास अस्पताल के चेयरमैन, श्री मयंकराज सिंह भदौरिया, ने बताया कि इस प्रकार की जटिल बीमारियों का समय पर इलाज बेहद आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंद मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क प्रदान कर रहा है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...