वरिष्ठ नागरिक संस्था में स्थान उपलब्ध कराने के लिए जिलाधीश को दिया ज्ञापन

देवास। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर को पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला देवास तथा प्रदेश के सम्बद्ध जिलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न वार्षिक सम्मेलन में लगभग 500 से अधिक पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित किया गया कि मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में स्थित वरिष्ठ नागरिक संस्था के भवन में हमारे संगठन की गतिविधियों के संचालित हेतु भवन का एक हिस्सा उपलब्ध कराया जाए। क्योंकि इस भवन के निर्माण में भारत सरकार के तत्कालीन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत द्वारा स्वीकृत अनुदान एवं अन्य शासकीय निधि का उपयोग किया गया है। हमारा संगठन भी फर्म एण्ड सोसायटी संभाग उज्जैन व प्रादेशिक संगठन से सम्बद्ध होकर मान्यता प्राप्त है। अतः इस भवन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति वरिष्ठ नागरिक भवन रख कर इस पर हमें भी कार्यालय संचालित करने, बैठक करने के लिए आवश्यक स्थान जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। इस बाबद प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन की प्रति जिलाधीश ऋषव गुप्ता को उनके कार्यालय में जाकर दी गई।






