आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

देवास की बेटियों ने प्रदेश का नाम रोशन कियाशूटिंग प्रतियोगिता में भदौरिया एवं मंसूरी ने जीते पदक

देवास। जबलपुर में चल रही स्टेट एयर वेपन गन फॉर गैलरी शूटिंग प्रतियोगिता में देवास की दो छात्राओं ने प्रदेश में नाम रोशन किया है। डीएसपी वर्ल्ड स्कूल क्षिप्रा की छात्रा राजनंदिनी रघु भदौरिया ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जबकि सेंट्रल इंडिया एकेडमी लीजा मंसूरी ने रजत पदक प्राप्त कर देवास का गौरव बढ़ाया है। इसके पूर्व भी राजनंदिनी भदौरिया ने इंटर क्लब शूटिंग उज्जैन में गोल्ड और एचएमजी इंदौर में सिल्वर मैडल प्राप्त किया था। राजनंदिनी के कोच सुयश कसेरा ने बताया कि आगामी अगस्त माह में होने वाली प्री-नेशनल राइफल गन शूटिंग स्पर्धा में राजनंदिनी का चयन हुआ है। छात्राओं की उपलब्धि पर देवास विधायक गायत्रीराजे पवार, देवास महाराज विक्रमसिंह पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, सभापति रवि जैन सहित अन्य स्नेहीजनों ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...