
देवास। इंदौर में आयोजित संभागीय मिनी गोल्फ चौंपियनशिप जिसमें पद्मजा स्कूल के 14 बालक बालिका का चयन हुआ है। यह सभी खिलाड़ी इंदौर में 25 से 29 नवम्बर तक आयोजित संभागीय मिनी गोल्फ चौंपियनशिप में भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ी कनक जैन,करुणा मालवीय, अदिति पवार, अदिति गोपनारायण, वैष्णवी बंसोड़, पलक मालवीय, कंवलजीत सिंह, आभा बैरागी, भविष्य नगर, प्रेम विश्वास, नैतिक जैन, प्रथम मालवीय, जस्प्रीत सिंह, वंश राजोर का पद्मजा स्कूल के संचालक डॉक्टर कोमल जैन, मिनी गोल्ड संगठन के अध्यक्ष स्वप्निल जैन एवं सचिव अनिल श्रीवास्तव, पंकज वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, रागिनी चौहान, पवन यादव, निरंजन यादव आदि ने सम्मान कर शुभकामनाएं दी।
