आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

देवास के खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय मंच पर जलवा दिखाने नागपुर रवाना तीसरी सीनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई बालक-बालिका वर्ग की टीमें, शहरवासियों ने दी शुभकामनाएं

देवास। खेल जगत से देवास के लिए एक और गौरवपूर्ण खबर सामने आई है। जिले के होनहार मिनी गोल्फ खिलाडिय़ों का चयन नागपुर में आयोजित होने जा रही तीसरी सीनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 26 जून से 29 जून 2025 तक नागपुर में आयोजित होगी, जिसमें देवास जिले के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
चयन की जानकारी एसोसिएशन अध्यक्ष ने दी
जिला मिनी गोल्फ एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वप्निल जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए चयनित टीम में युवाओं की उमंग और अनुशासन झलकता है। खिलाडिय़ों ने स्थानीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह राष्ट्रीय टीम में बनाई है।
बालक और बालिका वर्ग के चयनित खिलाड़ी
बालक वर्ग की टीम में जिन खिलाडिय़ों का चयन हुआ है नवीन कुमार, पुष्प मोदी, नैतिक वर्मा, नैतिक जैन, हर्ष सोनी, वंश राजोरे के साथ ही बालिका वर्ग की ओर से चयनित खिलाड़ी हैं कनक जैन, वैष्णवी बांसोड़, करुणा मालवीय, अदिति गोपनारायण इन सभी खिलाडिय़ों ने स्थानीय अभ्यास सत्रों और चयन ट्रायल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम में स्थान पाया है। मंगलवार की रात 9 बजे ये सभी खिलाड़ी नागपुर के लिए रवाना हुए, जहां वे राष्ट्रीय स्तर की चुनौती का सामना करेंगे।
खेलप्रेमियों और नागरिकों ने दी शुभकामनाएं
टीम के रवाना होने से पूर्व जिले के कई गणमान्य नागरिकों, खेलप्रेमियों और संरक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इनमें प्रमुख रूप से मनोज राजानी, रवि जैन, दुर्गेश अग्रवाल, डॉ. कोमल जैन, अनिल श्रीवास्तव, भरत वर्मा, शशिकांत सर, राजीव श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, रागिनी चौहान, पवन यादव, निरंजन यादव और निधि सावनेर शामिल रहे। इन सभी ने खिलाडिय़ों को उत्साहवर्धक संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राष्ट्रीय स्तर पर देवास की पहचान
यह प्रतियोगिता केवल खिलाडिय़ों के लिए नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। राष्ट्रीय मंच पर देवास के खिलाडिय़ों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि जिले में खेल संस्कृति लगातार समृद्ध हो रही है। मिनी गोल्फ जैसे उभरते खेल में भी देवास के युवा आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...