आपका शहरइंदौरदेवासमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

देवास के निहाल मानवटकर ने मुंबई में इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन का चुनाव जीता

देवास। मुंबई में देवास शहर के निहाल मानवटकर ने इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन का चुनाव जीता। निहाल अशोक पंडित समूह के सदस्य हैं, जिन्होंने विरोधी पार्टी के 8 लोगों को पछाड़ कर 700 में से रिकॉर्ड 596 वोटों के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल की और अब सहायक निदेशकों की एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर टीम की अध्यक्षता करेंगे जो पूरे भारत में फिल्म और टेलीविजन उद्योग में सहायक निदेशकों के कल्याण के लिए जिम्मेदारी निभाएंगे। देवास के रहने वाले निहाल ने मुंबई में जी टीवी चैनलों के साथ कई बड़े निर्देशकों और लेखको के साथ बहुत काम किया है। वही साथ ही साथ अकोला व देहरादून में उभरते कलाकारों एवं बच्चों को फिल्म मेंकिंग की शिक्षा भी दे रहे है। अशोक पण्डित समूह के निहाल मानवटकर व पूरे समूह को समर्थन करने निर्माता निर्देशक डेविड धवन, आशुतोष गोवारिकर, अली अब्बास जफर, विपुल शाह, मधुर भंडारकर एवं अभिनेता अनुपम खेर, अनूप सोनी, अरुणा ईरानी, निरौवा, आम्रपाली दुबे, जूही बबर और लेखक मनोज मुंतशिर, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा आदि बॉलीवुड, भोजपूरी, मराठी, गुजराती, पंजाबी व साउथ इंडस्टी आदि के दिग्गज कलाकारों का खूब समर्थन मिला।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...