आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासदेश-विदेशभोपालमध्यप्रदेश

देवास के पहलवानों ने छिंदवाड़ा जिले में दिखाया दमलगातार 9 कुश्ती जीतकर सावेज पहलवान ने शेरे दंगल का खिताब हासिल किया

देवास। छिंदवाडा जिले में आयोजित दो दिवसीय दंगल में देवास के पहलवानों ने अपना जलवा दिखाया। जिसमें देवास मियां मोहसीन अखाडे के साहिल कुरेशी पहलवान ने ओपन दंगल में महाराष्ट्र के पहलवान रोहित पकरिया से बराबर लगातार तीन कुश्ती जीतकर शेरे दंगल का खिताब हासिल किया तथा सावेज पहलवान ने दंगल में लगातार 9 कुश्ती जीतकर शेरे दंगल के खिताब पर अपना कब्जा किया। सावेज पहलवान ने महाराष्ट्र के सागर पहलवान, जबलपुर के सुमित पहलवान को आसमान दिखाया तथा मंजीत पहलवान हरियाणा से मुकाबला किया। सोएब मंसूरी पहलवान ने 4 कुश्ती जीतकर जनता का दिल जीत लिया। आमिर शेख पहलवान ने भी लगातार पांच कुश्ती जीतकर अपने वजन समूह में जीत हासिल की। पहलवानों की सफलता पर विधायक गायत्री राजे पवार, कुश्ती संघ अध्यक्ष सुभाष शर्मा, विजय पंडित, कुश्ती संघ सचिव अर्जुन यादव, अंसार एहमद हाथीवाले, उस्ताद अशोक सांगते, उस्ताद भेरू पहलवान चौधरी, नईम पहलवान एडव्होकेेट, मुकेश सांगते पहलवान, दिलीप महाजन सर, उस्ताद मना पहलवान, शाकिर पहलवान रसलपुर, संतोष मोदी, मनोज राजानी, जाकिर उल्लाह, बाली घोसी पार्षद आदि ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...