
देवास। भोरासा थाना क्षेत्र के मानकुण्ड गांव के मुस्लिम युवक ने नोसेराबाद गांव की एक दलित लडक़ी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपीत शौकत मंसूरी निवासी मानकुण्ड ने पीडि़ता को आधी रात के समय गंभीर अवस्था में सुनसान रास्ते पर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भोरासा थाना पुलिस सक्रिय हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पीडि़ता को अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसका प्रथामिक उपचार कर इंदौर रेफर किया गया। इस गंभीर घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। मामले को जनप्रतिनिधियों ने भी गंभीरता से लिया है। सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवास जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने देवास पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुनीत गहलोत से चर्चा कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर लिया यगा है वही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही विधायक राजेश सोनकर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने भी प्रशासन से मांग की कि पीडि़ता को त्वरित न्याय दिलाया जाए । इधर पुलिस ने आरोपित शौकत की तलाश के लिए 4 पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद देवास से एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, टीआई बीएनपी अमित सोलंकी भी भौंरासा पहुंच गए। आरोपित की तलाश में भौरासा, बीएनपी, हटपिपलिया, सोनकच्छ सहित अन्य थानों के पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने आरोपित के मकान को तोडऩे की मांग भी उठाई है। इधर पुलिस का कहना है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

