आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेश

देवास के मां चामुंडा व तुलजा भवानी के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ीहजारों लोगों ने पूजा पाठ कर नववर्ष की शुरुआत की

देवास। नववर्ष के पहले दिन मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ पढ़ी. सुबह से लोगों ने मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा देवी के मंदिर में चंहुचकर नववर्ष की शुरूआत की गई। मंदिर पुजारी विनय नाथ के मुताबिक श्रद्धालु सुबह से ही सीढ़ी, रपट मार्ग और रोपवे से मंदिर आ रहे है। यह सिलसिला रात तक जारी रहा। चामुंडा माता के मंदिर में सुबह 6.00 बजे दोनों माताओं की महाआरती की गई इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचे थे. महाआरती में सभी भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया. हर कोई नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ कर रहा था। महिलाएं, बच्चे, बड़े बुजुर्ग पैदल चलते हुए जय माता दी के नारे लगाते हुए माता टेकरी पर दिख रहे थे। भक्तगण हाथों में फूल, माला लिए लाइनों में लगकर मां के दर्शन और पूजा कर रहे हैं. भक्तगण नया वर्ष मंगलमय गुजरे इस कामना के साथ प्रार्थना करते नजर आए. वहीं, शहर के बाकी मंदिर बिलावली महाकाल, बांगर दत्त मंदिर, नागदा गणेश मंदिर और खेड़ापति मारुति मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर अपने नए साल की शुरुआत कर रहे है। भक्तों का मानना है कि नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन करने से सालभर अच्छा जाएगा।
सुबह से भक्तों का लगा तांता
नव वर्ष मंगलमय हो इसी कामना के साथ श्रद्धालु मां तुलजा भवानी के दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचे. वहीं पुजारी ने बताया कि मां का विशेष श्रृंगार किया गया है. देवास ही नहीं बल्कि आसपास से माता के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. पूरा मंदिर भक्तों से भरा हुआ है. हर कोई मां के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत करना चाह रहा है, इसलिए महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग लाइनों में लगकर मां के दर्शन कर रहे हैं. साथ ही पूजा पाठ कर रहे हैं. आपको बता दें कि नवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों भक्त देश के कोने-कोने से मां चामुंडा के दर्शन करने पहुंचते हैं।
फोटो क्रमंाक 000

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...