देवास। इन्दौर मालवा मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। मैराथन में एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन देवास ग्रुप ने बाजी मारी। सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 21 किमी हाफ मैराथन में ओपन कैटेगरी में तनु ग्वाटिया ने तीसरा स्थान, शिवान लाल ने आठवां, 30 से 49 आयु वर्ग में सुरेंद्र शुक्ला ने दसवां स्थान प्राप्त किया। 10 किमी ओपन कैटेगरी में रिंकी चिडार ने पहला स्थान, निकिता चिडार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 35 से 49 आयु वर्ग में हितेश कारपेंटर ने सातवा स्थान, 50 से अधिक आयु वर्ग में डॉ. बालू सिंह राठौर ने छठा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, हिन्द फौज सीनियर सैनिक चंद्रशेखर तिवारी, कुमेर सिंह वर्मा, ललित द्विवेदी, रीना पटेल ने बधाई दी ।
Check Also
Close