आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

देवास के संकल्प बेडमिंटन प्रतियोगिता में उपविजेता 

देवास। एस एफ ए(स्पोर्ट्स फार आल)गेम्स के तहत विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई। जिसमे देवास के युवा खिलाड़ी संकल्प मालवीय ने उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। खिलाड़ी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी प्रथम गुरु माता अंकिता मालवीय पिता संदीप मालवीय कोच रोहित गुप्ता व अर्जुन सिंह को दिया। एन.आई.एस कोच रोहित गुप्ता ने बताया कि प्रतयोगिता में राज्य के सभी स्कूल से करीब 500 से अधिक खिलाड़ीयो ने भाग लिया,संकल्प ने बालक सिंगल अंडर 15 के फाइनल मुकाबले में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर नगर निगम सभापति व बैडमिंटन टीम के मार्गदर्शक रवि जैन, पुलिस अधिशक पुनीत गहलोद जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर,पप्पी मस्कले,जावेद पठान आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...