आपका शहरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश

देवास को धार्मिक नगरी घोषित करने एवं शराबबंदी की मांग को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

देवास। शिवसेना ने देवास को धार्मिक नगरी का स्थान प्रदान करने एवं माता टेकरी के आसपास से शराब की दुकानों को बंद किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रवक्ता संजू भाटी ने बताया कि अल्प प्रवास पर देवास आए युवा शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सोनार की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि शिवसेना संगठन एनडीए गठबंधन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिवसेना, युवासेना मप्र आपके धार्मिक नगरी में शराबबंदी के फैसले का हार्दिक स्वागत करता है। परंतु मुख्यमंत्री जी जहां दो देवियों का वास वही हमारा देवास और देवास का नाम धार्मिक नगरी की लिस्ट में न होने के कारण यहां आम जनता के मन को बहुत ठेस पहुंची है। देवास शहर की जिसकी पहचान ही माँ तुलजा भवानी-माँ चामुंडा से है। जहां दो देवियों का वास मेरा देवास इस उद्बोधन के साथ देवास का परिचय दिया जाता है। इस धार्मिक नगरी जहां नवरात्रि में लाखों भक्तों का मेला लगा होता है। वर्षभर भक्तजन माता टेकरी पर दर्शन के लिए आते है। उस नगर का नाम शराबबंदी के फैसले से दूर रखना कहीं ना कहीं देवास नगर की जनता के मन को आहत करता है। शिवसेना, युवासेना मांग करता है कि देवास माता टेकरी के आसपास लगी शराब दुकानों को बंद के किया जाकर देवास को धार्मिक नगरी घोषित किया जाए। ज्ञापन के दौरान प्रदेश महामंत्री धीरज ठाकुर, प्रदेश सचिव कृष्णराव पारखे, शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा, युवासेना जिलाध्यक्ष नितिन राज वर्मा, उज्जैन जिले से हर्षित पटेल, कमल सिंह देवड़ा, लाखन सिंह देवड़ा, शेर सिंह परमार, विजय जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, वीरेन्द्र जाट, रवि सिसोदिया, लखन टीपानिया, शिवम चतुर्वेदी, विष्णु चौहान, लालू डांगी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। ज्ञापन देने के पश्चात शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल नवागत कलेक्टर ऋतुराज सिंह से भी मिला और उनसे भी इस संबंध में चर्चा की।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...