देवास। 29 सितंबर को देवास शहर में देवास डिस्ट्रिक्ट साइक्लिंग एसोसिएशन के द्वारा करवाई गई। जिला स्तरीय सायकलिंग प्रतियोगिता के विजेता साइकिलिस्ट राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंदौर रवाना हुए। अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि सभी साइकिलिस्ट ईशान शर्मा, अथर्व वशिष्ठ, हर्षित चौहान, रेशमा खान,पालाक्षी राजौले व काजल कुमावत इस रोड सायकलिंग प्रतियोगिता में रविवार को भाग लेंगे। कोषाध्यक्ष संदीप जाधव कोच की भूमिका निभाएंगे। सचिव पवन यादव, अध्यक्ष आशीष गुप्ता उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी, गौरव कदम, सचिव पवन यादव, सह सचिव पावन पाटिल ने सभी प्रतिभागी साइकिलिस्ट को शुभकामनाएं देकर सी जी ट्यूटोरियल्स से इंदौर के लिए रवाना किया।
राधेश्याम राठौर अ.भा. राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री मनोनीत
राधेश्याम राठौर अ.भा. राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री मनोनीत
बीएनपी मुख्य महाप्रबंधक व कमांडेंट ने माँ चामुंडा सेवा समिति पंडाल में दी सेवाएं24 घँटे चाय, 11क्विंटल खिचड़ी कुंटलों से हलवा,पूड़ी श्रद्धालुओ को वितरित की