मध्यप्रदेश

देवास जिले से दो दिवसीय दर्शन यात्रा के लिए भक्तों का जत्था रवाना


देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 7 दिसंबर को पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब के पावन सानिध्य में दो दिवसीय बांधवगढ़ दर्शन यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। कबीर पंथ के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में होने वाले उक्त समारोह में हिस्सा लेने के लिए महंत (कडि़हार) सतीश दास साहेब के साथ कई सद्गुरू कबीर पंथियों का जत्था देवास रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। महंत सतीश दास ने बताया कि उक्त दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत 6 दिसंबर को प्रात: गुरू महिमा पाठ एवं ग्रंथ पाठ, रात्रि में गुरु दर्शन के साथ सत्संग, भजन एवं प्रवचन होंगे। द्वितीय दिवस 7 दिसंबर को गुरू महिमा पाठ एवं पूनो महत्तम पाठ, सुबह 7 बजे से बांधवगढ़ दर्शनयात्रा, रात्रि में पंथ श्री के कर कमलों से सात्विक यज्ञ चौका आरती होगी। यह परम्परा प्रथम वंश गुरु वचन वंश मुक्तामणि नाम साहब 1538 अगन पूर्णिमा के दिन सदगुरु कबीर साहब के आशीर्वचन से प्रकट हुए अविरल धारा चल रही है जो कि अभी वर्तमान में 15वें वंशाप्रताप आचार्य पंथी श्री 108 हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब कबीर दामाखेड़ा में पंथ की गद्दी स्थित है। आयोजन में देशभर से भक्तजन शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...