बीएनपी मुख्य महाप्रबंधक व कमांडेंट ने माँ चामुंडा सेवा समिति पंडाल में दी सेवाएं24 घँटे चाय, 11क्विंटल खिचड़ी कुंटलों से हलवा,पूड़ी श्रद्धालुओ को वितरित की

देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व के पहले दिन से ही मां के दर्शन के लिए टेकरी पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है । रपट मार्ग शंख द्वार के पास वन परिक्षेत्र स्थित मां चामुंडा सेवा समिति पंडाल भंडारे में लाखों श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण कर रहे है। समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि सेवा पंडाल विशाल भंडारे में अब तक लगभग 2 लाख श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण कर चुके हैं ।मां के दरबार में श्रद्धालुओं के उमड़ते भारी जन सैलाब को देखते हुए रविवार को समिति सेवा पंडाल में 11 स्टाल और लगाए जाएंगे। बैंक नोट मुद्रणालय के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कमांडेंट शिवरतन मीणा, वन मंडल अधिकारी प्रदीप मिश्रा, पूर्व सीसीएफ एके जोशी, समाजसेवी महेंद्र जैन ने श्रद्धालुओं को हलवा, पूड़ी, फरियाली खिचड़ी, चाय वितरण कर पुण्य लाभ लिया। समाजसेवी समिति के प्रताप सिंह मेहता, इंदौर जैन समाज के अध्यक्ष पुखराज जैन, भूपेंद्र जैन, राकेश जैन इंदौर ने 11 कुंटल खिचड़ी का वितरण किया। बैंक नोट प्रेस के जेजीएम विवेक सिंह, प्रशांत महाजन, दीपक पडवाल, अनिल कुमार ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। मां चामुंडा सेवा समिति पदाधिकारी एवं समाजसेवी, नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया,नारायण व्यास, मुरलीधर पांचाल, चेतन सीताराम गुप्ता, शिवनारायण पाठक, रात्रि पाली इंचार्ज बीड़ी रावल, शशिकांत गुप्ता, दिनेश सावलिया, इंदरसिंह गोड, सहित समिति पदाधिकारी समाजसेवी एवं मात्रशक्तियाँ अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
