आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

देवास पुलिस की अपराध समीक्षा बैठक में सिविल लाइन थाना नंबर-1 पर, टीआई हितेश पाटिल और टीम को मिला ‘सर्वश्रेष्ठ थाना’ का गौरव, पुलिस अधीक्षक ने की सराहना

देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में शनिवार को जिला पुलिस कंट्रोल रूम में माह सितम्बर-2025 की अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की अपराध स्थिति, विवेचनाओं की प्रगति, लंबित मामलों के निराकरण और त्योहारी सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद ने समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण व निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी और आगामी दीपावली पर्व पर सुरक्षा एवं यातायात के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आतिशबाजी विक्रेताओं एवं भंडारण स्थलों के नियमित निरीक्षण और सुरक्षा मापदंडों की सघन समीक्षा करने को भी कहा गया।
सिविल लाइन थाना बना देवास जिले का नंबर-1 थाना
बैठक का सबसे प्रमुख आकर्षण रही थानों की रैंकिंग सूची, जिसमें सिविल लाइन थाना देवास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में अव्वल स्थान हासिल किया। थाना प्रभारी निरीक्षक हितेश पाटिल को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, समयबद्ध विवेचना, बेहतर जनसंपर्क और अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका के लिए पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा सिविल लाइन थाना ने जिस निष्ठा, पारदर्शिता और अनुशासन के साथ कार्य किया है, वह पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक है। थाना प्रभारी श्री हितेश पाटिल और उनकी टीम ने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। सिविल लाइन थाने की टीम ने न केवल अपराध नियंत्रण में बढ़त बनाई बल्कि जनता के साथ सकारात्मक संवाद, त्वरित कार्यवाही और डिजिटल फीडबैक सिस्टम के उपयोग में भी सबसे आगे रही।
सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी बने एएसआई राकेश तिवारी
माह सितम्बर के लिए देवास पुलिस का सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी पुरस्कार सिविल लाइन थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राकेश तिवारी को प्रदान किया गया। राकेश तिवारी ने दिनांक 09 सितम्बर 2025 को नागूखेड़ी बायपास पर रात्रि गश्त के दौरान सजगता दिखाते हुए स्कॉर्पियो वाहन से दो आरोपियों को दो देशी पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार किया था। इस साहसिक कार्रवाई ने देवास पुलिस की कार्यकुशलता को उजागर किया। एसपी गेहलोद ने इस उपलब्धि पर कहा राकेश तिवारी जैसे अधिकारी हमारी फोर्स की रीढ़ हैं। सतर्कता और सूझबूझ से किया गया उनका कार्य पुलिस की पेशेवर छवि को और मजबूत करता है।


अनुभागवार रैंकिंग में भी देवास नगर सबसे आगे
अनुभागवार समीक्षा में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उनके नेतृत्व में शहर के सभी थानों ने उत्कृष्ट समन्वय और अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता पाई।
रैंकिंग इस प्रकार रही —
नगर पुलिस अधीक्षक देवास (प्रथम)
एसडीओपी बागली
एसडीओपी सोनकच्छ
डीएसपी (एल/आर)
एसडीओपी कन्नौद
थानों की रैंकिंग सूची (शीर्ष 5)
सिविल लाइन
कांटाफोड़
औद्योगिक क्षेत्र
कन्नौद
बैठक के प्रमुख निर्देश
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए — प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेकर त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए। थानों पर लगे क्यू आर कोड का अधिक से अधिक उपयोग कर जनता से फीडबैक प्राप्त किया जाए। एफआयआर से लेकर ट्रायल तक की प्रक्रिया में तकनीकी साधनों का उपयोग बढ़ाया जाए। वर्षांत से पहले लंबित अपराध, चालान और मर्ग प्रकरणों के निराकरण के लिए मिशन मोड में कार्य किया जाए। जुआ, सट्टा, अवैध शराब और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत शहरभर में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। ऑपरेशन सायबर के तहत डायल-1930 के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता दी जाए। ऑपरेशन पवित्र के अंतर्गत असामाजिक तत्वों के बॉण्ड ओवर की कार्रवाई प्रभावी रूप से की जाए।
एसपी की प्रेरणादायक अपील
बैठक के समापन पर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने कहा देवास पुलिस को जनता के प्रति और अधिक संवेदनशील, पारदर्शी और पीडि़त उन्मुख बनाना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस चौपाल, फीडबैक सिस्टम और जनसंपर्क ही हमारे कार्य की असली पहचान हैं। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों की खुले मंच से सराहना की और आने वाले महीनों में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
सिविल लाइन थाना देवास — एक मिसाल
देवास शहर का सिविल लाइन थाना आज देवास पुलिस की साख और अनुशासन का प्रतीक बन गया है।
टीआई हितेश पाटिल के नेतृत्व में थाना न केवल अपराध नियंत्रण में अग्रणी रहा है, बल्कि जनता के साथ विश्वास का पुल भी बनाया है। उनकी टीम ने जनता की सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है की नीति पर चलते हुए शहर में कई महत्वपूर्ण मामलों का त्वरित समाधान किया, जिससे देवास पुलिस की छवि और मजबूत हुई है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...